जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद तथा सम्प्रदायवाद को हराकर लोकतंत्र को जिताना हमारी जिम्मेदारी- डॉ सर्वेश्वर

0
1

मतदाता लोक प्रतिनिधित्व के अंतर्गत शासन चलाने के लिए अपना प्रतिनिधि चुनते है – शशि मिश्रा
सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम“ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने कहा कि 18 वर्ष के वयस्को को लोकतंत्र के प्रति सम्मान का भाव मतदाता परिचय पत्र बनवाकर प्रकट करना चाहिए। लोकप्रतिनिधित्व के अंतर्गत आप शासन चलाने के लिए अपना प्रतिनिधि चुनते है। विशिष्ट वक्ता डॉ. सर्वेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद तथा सम्प्रदायवाद को हराकर लोकतंत्र को जिताना हमारी जिम्मेदारी है। भारत में लोकप्रिय शासन प्रणाली ने लोकतंत्र को अपनाया है लेकिन इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप मतदान करने लिए कितने जागरूक है।


कार्यक्रम को सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, आनंद मंगल बोहरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र बनने के एक दिवस पूर्व 25 जनवरी1950 को भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी। जो यह दर्शाया है कि हम गणतंत्र  बनने से पहले मजबूत लोकतंत्र हैं। तेरहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगे। कार्यक्रम का आभार डॉ. संगीता मुखर्जी प्राध्यापक  राजनीति शास्त्र द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है –
गजेन्द्र कुमार दुबे शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय प्रथम, राजनंदिनी दांगी शास. कन्या महाविद्यालय एवं शीतल पटेल शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राजुल दुबे शास. महाविद्यालय ढाना एवं त्रिया पालीवाल शास. महाविद्यालय राहतगढ़ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here