भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना में एक और अपडेट दिया है। नर्मदा जयंती के इस मुख्य अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में अब ‘लाडली बहना योजना’ शुरू होगी। जिसके तहत सरकार द्वारा सभी जातियों, पंथों, निम्न-आय समूहों और मध्यम-आय समूहों की लड़कियों को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। साल में 12 हजार रुपए दिया जाएगा। इस योजना पर 5 साल में करीब 60 हजार करोड़ रु खर्च होंगे। मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज लर शुरू होगी लाडली बहिन योजना
MP: लाड़ली लक्ष्मी के बाद मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू होगी.नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने कहा अब लाडली बहना योजना के तहत हर माह प्रदेश की बहनों को मिलेंगे इतने रुपये pic.twitter.com/ScTo7AQ90X
— Khabar ka Asar.com (@kka_news) January 28, 2023
लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश में शुरुआत 01 अप्रैल 2007 में की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार, लोगों में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच लाना, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हैं।