सागर। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2023 का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंडित रविशंकर हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनु- शैलेंद्र जैन विधायक सागर विधानसभा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती जैन ने बेटियों को बताया कि आप सभी अपने आप में पूर्ण है, आप जिस माहौल में रह रहे हैं,पढ़ रहे हैं उसमें अच्छा करने की कोशिश करें। कभी भी अपने को दूसरों से कम न आंके। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद मेघा दुबे एवं श्रीमती प्रतिभा चौबे उपस्थित हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने, बेटियों के स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा पर ध्यान देते हुए सभी क्षेत्रों में उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज स्कूल परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री विजय जैन द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बेटियों को पुरस्कृत किया गया। 100 मीटर रेस में प्रथम – सानिया अहिरवार, द्वितीय- कृष्णा पटेल, तृतीय- शिवानी सेन । गोला फेंक प्रतियोगिता में रिंकी कुशवाहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम- आराधना पटेल, द्वितीय -वैशाली प्रजापति, तृतीय- गुनगुन मिश्रा रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम -हिमांशी विश्वकर्मा, द्वितीय- आंचल अहिरवार, तृतीय- निकिता प्रजापति रही।
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में -एकल गायन में सेजल प्रजापति। एकल अभिनव में महक बहना, कविता पाठ में मानवी कोरी, निबंध लेखन में माही प्रजापति, खेल खिलौने में तुलसी चढ़ार एवं योग प्रतियोगिता में सामी अहिरवार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मेघावी छात्राओं में प्राची खटीक दसवीं में 91% प्रतिशत लाने पर प्रथम एवं सलोनी कोरी दसवीं कक्षा 90% को द्वितीय स्थान हेतु पुरस्कृत /सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती साधना खटीक परियोजना अधिकारी सागर शहरी क्रमांक दो द्वारा आयोजित किया गया जिसमें महिला बाल विकास विभाग से संध्या ढाडी, ममता निषाद पर्यवेक्षक गण एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षा विभाग से प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उषा सतभैया, श्रीमती आरके जग्गी एवं विद्यालय से समस्त विद्वान शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिंकी राठौर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 600 बालिकाएं उपस्थित थी।