MP: जब अधिवक्ता संघ ने विधायक हर्ष यादव का किया सम्मान, नियमित कोर्ट हुआ

0
1

विधायक हर्ष यादव के प्रयासों से कोर्ट हुआ नियमित
अधिवक्ता संघ ने विधायक हर्ष यादव का किया सम्मान

सागर। केसली में नियमित कोर्ट होने से पक्षकारों को सुलभ एवं सस्ता न्याय मिलेगा। इसके साथ साथ पक्षकारों को पैसों एवं समय की बचत होगी। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के अथक प्रयासों से केसली नगर को यह सौगात मिल पाई है। अधिवक्ता संघ केसली ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ की मांग पर विधायक हर्ष यादव ने अधिवक्ता वाररूम के लिए वाटर कूलर, फर्नीचर एवं पंखे देने की घोषणा की एवं उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग मेरे द्वारा होता रहेगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, मदन तिवारी, रामअवतार दुबे, प्रसन्न बिहारी मिश्रा, मुकेश दुबे,पदम सिंह, सीमा जैन सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।

राकेश यादव देवरी✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here