MP: मुरैना रेलवे स्टेशन पर पुलिसवालो के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें 3 पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है। जिसका एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
रेलवे स्टेशन पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की है। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुरैना रेल्वे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने दादर अमृतसर ट्रेन से तीन लोगों को नीचे उतार कर की मारपीट की। बताया जाता है कि तीनों पुलिसकर्मी राजस्थान के रहने वाले हैं। ट्रेन दिल्ली के लिए जा रही थी तभी मुरैना स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिसकर्मियों को नीचे उतारकर प्लेटफार्म नंबर दो पर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।