पुलिस से परेशान युवक ने आत्महत्या करने का किया प्रयास
सागर। मकरोनिया एक युवक ने 14 जनवरी की रात फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे परिजनों ने फांसी के फंदे से उताकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान युवक ने मकरोनिया थाना पुलिस के दो पुलिस कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाने के कारण उसने फांसी लगाने का बात कही। जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती विशाल पिता गुलाब अहिरवार 18 वर्ष ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है। करीब 6 माह से मकरोनिया थाना में पदस्थ दो पुलिस कर्मचारी पैसे मांगकर उसे परेशान कर रहे। पैसे नहीं देने पर मुझे परेशान करने के लिए उन्होंने 14 जनवरी को उसके पिता गुलाब अहिरवार को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। जिसके कारण मैंने घर के एक मकरे में फांसी लगा ली थी। लेकिन मेरे जीजा और भाई ने कमरे के दरवाजे तोड़कर मुझे फांसी के फंदे से उतार लिया।
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि विशाल पिता गुलाब अहिरवार के ऊपर अवैध शराब बेचने के तीन चार मामले चल रहे है। कुछ समय पहले थाना से पुलिस कर्मी सम्मन्स तामील करने उसके घर गए थे। जहां विशाल के पिता गुलाब ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी विशाल के खिलाफ दिसम्बर माह में ही न्यायालय में चालान पेश किए गए है।