MP: मुगल काल से पहले कोई भी हिंदू अछूत नहीं था- देशपांडे

मुगल काल से पहले कोई भी हिंदू अछूत नहीं था- देशपांडे
सागर। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद सागर द्वारा सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन महाकवि पद्माकर सभागार मोतिनगर में आयोजित किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि मुगल काल से पहले किसी भी ऐतिहासिक धार्मिक ग्रंथ या पुस्तक में जातिवादी व्यवस्था का वर्णन नहीं मिलता यह उल्लेख स्वयं डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी अपनी पुस्तक में किया है। उन्होंने बताया कि वैदिक काल में सभी हिंदू समान थे तथा सभी अपनी योग्यता और पुरुषार्थ से दूसरे वर्ग को धारण कर सकते थे इसके अलावा भारत में व्याप्त जातिवाद अलगाववाद आदि विघटनकारी एवं अलगाववादी चुनौतियों पर भी विस्तृत विषय रखा।
चौदहवीं शताब्दी से पूर्व हिंदू धर्म में रात्रि कालीन विवाह, बाल विवाह, घूंघट प्रथा, सती प्रथा, छुआछूत आदि अनेक विकृतियां कहीं भी नहीं थी। विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में एक अभियान के माध्यम से सामाजिक भेदभाव एवं अस्पृश्यता का उन्मूलन करने का कार्य कर रहा है निकट भविष्य में संपूर्ण हिंदू धर्म एक सूत्र में संगठित होगा।
उन्होंने भारत के संत समाजसेवी आग्रह किया कि संत समाज आदिवासी वनवासी एवं अनुसूचित जाति ग्रामों में जाकर प्रवास करें इसी के माध्यम से सभी जाति एवं पंतो को हिंदू जीवन मूल्य एवं संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया जा सकता है।
भविष्य में विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य है प्रत्येक हिंदू जाति एक सरोवर से पानी भरेगा और पिएगा संपूर्ण हिंदू समाज का एक श्मशानघाट हो, सभी हिंदू मंदिरों में सभी जाति पंथ का प्रवेश हो इसको बहुत जल्द विश्व हिंदू परिषद पूरा करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत श्री त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति प्रसाद हरिकेश जी महाराज राजघाट धाम, विशिष्ट अतिथि 108 कबीर दर्शन आचार्य श्री राम जीवन शास्त्री महाराज, 108 संत संतोष बाबा जी, अशोक भारती मुखिया बाल्मिक समाज, सागर गुरूद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह सिख समाज, विभाग संघचालक जीएस चौबे , सुनील देव , विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष  अजय दुबे , विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह , प्रांत सह संयोजक तरश्ववी उपाध्याय , प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा , विभाग मंत्री श्रीराम पटेल , धर्म प्रसार के प्रांत सह संयोजक बसंत श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह परिहार, जिला मंत्री लाल सिंह चढ़ार, जिला समरसता प्रमुख आशुतोष सोलंकी जी, जनप्रतिनिधि नगर विधायक  शैलेंद्र जैन , नरयावली विधायक प्रदीप लारिया , महापौर संगीता सुशील तिवारी , आकाश सिंह राजपूत , निलेश राजपूत , अटल सोनी , विवेक सेन , अभिषेक विश्वकर्मा , सुमन विश्वकर्मा , योगेंद्र दुबे , संगीता कुशवाहा , लक्ष्मी पटेल , विवेक सोनी , प्रेम शंकर दुबे , नीलेश ठाकुर , कमलेश प्रजापति, अनिकेत पटेल सहित सभी समाजों के माते मुखिया एवं अध्यक्ष, सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top