थाना मोतीनगर पुलिस ने 500 पाव ( 90 लीटर) देशी लाल मसाला शराब एवं लाल शराब स्ट्रोंग व्हीस्की शराब कीमती करीबन 49000 रूपये की जप्त की
सागर। पुलिस ने बताया कि- दिनांक 20.01.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन मे मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम मे श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर व थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के नेतृत्व में आज दिनांक 20.01.2023 को जरिये मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बम्होरी रेगुवा मे एमपीसीए ग्राउण्ड के पास रामबाबू सेन अपने घर मे भारी मात्रा में शराब रखे हुये है
मुखविर के बताये स्थान की तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ उनि एम एल धुर्वे, उनि संतराम राठौर, सउनि सोहन मरावी, प्रआर 839 दुर्मिल गौतम, प्रआर 141 नदीम शेख तथा चीता मोबाईल आर 1246 अखलेश कुशवाहा, आर 875 योग प्रकाश के रेड किया जो मुखविर के द्वारा बताई सूचना सही पाई गई मौके पर उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रामबाबू पिता नंदकिशोर सेन उम्र 31 साल नि० ग्राम बम्होरी रेगुवा का होना बताया शराब रखने के संबध मे लायसेंस पूछा गया जो कोई लायसेंस होना नही बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 500 पाव देशी मसाला शराब एवं लाल शराब स्ट्रोंग व्हीस्की शराब (90 लीटर) कीमती करीबन 49000 रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरप्तार किया गया।
खबर का असर न्यूज गजेंद्र ठाकुर✍️