टीचर की छात्र पर प्रताड़ना, पुलिस की विशेष इकाई टीम मौके पर
सागर। विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्ड लाइन और गढ़ाकोटा पुलिस ने शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चे पर हो रहे टीचर द्वारा अत्याचार के संबंध में टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें टीचर को समझाइश दी गई कि बच्चे पर कोई भी प्रकार का शोषण ना किया जाए और टीचर द्वारा लिखित में कथन लिया गया जिसमें उन्होने बच्चे के परिजन से माफी मांगी
बता दें कुछ दिन से छात्र द्वारा लगातार अपने परिजनों से यह शिकायत की जा रही थी कि टीचर द्वारा अकारण ही परेशान किया जा रहा हैं
टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर,सोनम रजक, योगेश राठौर,अमित शुक्ला सागर गढ़ाकोटा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा