सागर। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी और 15अगस्त पर सरकारी स्कूलों में वितरित होंगे सांची के पेड़ा। यह पेड़ा बुंदेलखंड सहकारी शासकीय दुग्ध संघ मर्यादित सागर द्वारा निर्मित किया जाता है, जिसे सांची पेड़ा कहा जाता है।
दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी ने संभगायुक्त के आदेश पर उक्त आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि, राष्ट्रीय त्योहारों पर स्थानीय बाजार से खरीद कर समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाता है । यह मिष्ठान अमानक स्तर के होने के फलस्वरूप कई बार छात्र-छात्राओं को फ़ूड पाइजनिग की शिकायतें मिली है, इसलिये अब 26 जनवरी व 15 अगस्त पर सांची पेड़ा का वितरण किया जाए।