MP: माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं की नवीन संबद्धता संस्थाओं के नवीनीकरण व अतिरिक्त इंटेक नियम जारी

0
1

माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं की नवीन संबद्धता,संबद्धता नवीनीकरण और अतिरिक्त इंटेक की शुल्क में हुई, वृद्धि जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित
सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा डीएलएड व डीपीएसई संस्थाओं की सत्र 2023-24 से प्रभावशील संबद्धता नवीनीकरण, नवीन संबद्धता, अतिरिक्त इंटेक की शुल्क में वृद्धि करते हुए जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च कर दी गई है।
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीएलएड की परीक्षाओं हेतु सत्र 2023-24 से प्रभावशील प्रथम बार की संबद्धता शुल्क एक लाख 50 हजार रूपये है। जबकि प्रत्येक 50 छात्रों के अतिरिक्त इंटेक हेतु एक लाख 50 हजार रूपये तथा डीएलएड की परीक्षाओं की संबद्धता वृद्धि के लिए 22 हजार 500 रूपये प्रतिवर्ष प्रति 50 विद्यार्थियों के इंटेक हेतु, 45 हजार रूपये 100 विद्यार्थियों के इंटेक हेतु प्रतिवर्ष तथा 75 हजार रूपये 150 वि़द्यार्थियों के इंटेक हेतु प्रतिवर्ष शुल्क प्रभावशील होगी।
यह शुल्क माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक शाखा हबीबगंज में सचिव के नामे चालान अथवा आर.टी.जी.एस. या एनईएफटी के माध्यम से जमा करना होगा। इसके लिए शुल्क सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here