देवरी पुलिस ने अवैध 360 लीटर लाल मशाला शराब जप्त की
2 आरोपी पकड़े गए 2 मौके से फरार हुए
सागर। देवरी पुलिस ने अवैध शराब ओर कार्यवाई की हैं पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया में मरघटा के पास दो फोरव्हीलर गाडियों में भारी मात्रा में शराब आ रही है जो मुखबिर के बताये स्थान की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को लगाया गया था मौके पर दो वाहन एमपी 20 बीए 3642 एंव केए 01 एएफ 8017 गाडियां मिली जिन्हे पकड़ा
आरोपी जितेन्द्र पिता रामसिंह लोधी उम्र 19 साल नि. मालाकला थाना पाटन जिला जबलपुर और राघवेन्द्र पिता चैनसिंह लोधी उम्र 18 साल नि. कटरा थाना बेलखेडा जिला जबलपुर के कब्जे से 360 लीटर लाल मशाला शराब कीमती 2 लाख रुपये की और एक बुलेरो गाडी एवं एक ईको स्पोर्ट गाड़ी जप्त की गई है अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गये है।