कंट्रोवर्सी फ़िल्म पठान रिलीज, पुलिस के पहरे में हुई रिलीज, दर्शको की संख्या पहले दिन कम नजर आ रही हैं
बुधवार को शाहरूख खान और दीपिका की फिल्म पठान पुलिस (Police) के पहरे में रिलीज हुई. पहले शो से ही दर्शकों की संख्या कम रही. वहीं किसी भी विरोध, तोडफ़ोड़ की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा चाकचौबंद नज़र आई
उज्जैन शहर के कॉस्मॉस मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा में पठान रिलीज हुई. पहले शो के करीब एक घण्टे पूर्व से ही मॉल के बाहर और सिनेमाहाल के बाहर टिकट खिड़की के समीप पुलिस बल तैनात रहा।
इस फिल्म के विरोध में देशभर में रही हलचल के मद्देनजर जिला पुलिस सतर्क थी। शुरू के 3 शो तक दर्शकों की संख्या कम रही. वहीं पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात रहा। बाहर गश्त भी करता रहा हालांकि दोपहर बाद तक किसी प्रकार का कोई विरोध किसी भी संगठन का सामने नहीं आया और पुलिस मुस्तेद नजर आई।