MP: जग्गू हत्याकांड- आरोपी की होटल के बाद आटा मिल को तोड़ने का काम शुरू

0
1

आरोपी की होटल के बाद फ्लोर मिल को तोड़ने का काम शुरू

सागर। जग्गू हत्याकांड के आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता के फ्लोर मिल तोड़ने का काम शुरू, बता दें बीते दिनों चुनावी रंजिश के चलते जगदीश उर्फ जग्गू यादव की जीप से कुचलकर हत्या करने के आरोपी भाजपा के निष्काषित नेता मिश्रीचंद गुप्ता की होटल जयराम पैलेस को जमीदोंज करने के बाद अब प्रशासन सरकारी नाले पर बने फ्लोर मिल के हिस्से को तोड़ने का काम शुरू हुआ। गुरुवार शाम मकरोनिया नगर पालिका, मकरोनिया थाना पुलिस एवं राजस्व विभाग का अमला गुप्ता के फ्लोर मिल जयरामजी आटा मिल पर पहुंचा। यहां नाले पर बने हिस्से को चिन्हित कर उसे तोड़ने का काम शुरू हुआ। शाम से नाले पर बने अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। एक दीवार सहित एक पिलर को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया आगे की कार्रवाई अगले दिन शुक्रवार को फिर शुरू होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here