MP: आधार कार्ड को अपडेट कराना अत्यंत महत्वपूर्ण, जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न

0
1

आधार कार्ड को अपडेट कराना अत्यंत महत्वपूर्ण
सागर। जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  क्षितिज सिंघल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे,  जिला शिक्षा अधिकारी अखलेष पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेश त्रिपाठी, लीड बैंक ऑफिसर दीपेंद्र दुबे, जिला जनसंपर्क अधिकारी अधीक्षक-मुख्य डाकघर, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, पुलिस विभाग के अधिकारी सीएससी मैनेजर, यूआईडी द्वारा नामित प्रतिनिधि निकेत दीवान ( राज्य परियोजना प्रबंधक) उपस्थित रहे।

श्री दीवान ने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाईडलाईनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण (पीओए) एवं पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होने बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। उन्होने बताया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। श्री दीवान ने बताया कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा न हो। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नही करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। उन्होने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवायें। बैठक में आधार से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी एवं जिले में आधार के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here