अज्ञात बदमाशों द्वारा खिमलासा में दिनांक 07.01.23 को कटटा अडाकर हुयी घटना का खिमलासा पुलिस ने किया खुलासा ।
सागर। दिनांक 07.01.23 की रात करीब 09.45 बजे बीना-खिमलासा से मालथौन रोड पर ग्राम खिमलासा के सुमित पिता सुनील जैन उम्र 31 साल से अज्ञात बदमाशों ने कार से इसकी मोबाईल की दुकान पर आकर कट्टा अडाकर पैसे की मांग की जो दुकान संचालक ने पैसे देने से मना किया तो और बदमाशों ने दुकान संचालक पर कट्टे से फायर कर दिया और कार से मालधोन रोड पर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि फरियादी सुमित जैन की रिपोर्ट पर थाना खिमलासा पर अपराध क्रमांक 06/22 धारा 307 ताहि० का कायम कर विवेचना में लिया गया जो दौरान विवेचना के अपराध की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक टीम बनायी गयी जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना व श्रीमान एसडीओपी बीना के मार्गदर्शन में घटना की पतारसी हेतु टीम में निरीक्षक प्रशांत सेन थाना प्रभारी खिमलासा, कमल निगवाल थाना प्रभारी बीना प्रआर० धर्मेन्द्र शर्मा थाना मालधोन,प्रआर() राजेश ठाकुर थाना बीना, आर. राहुल दुबे, सचिन राजावत थाना खिमलासा, प्रआर सौरभ रैकवार सायबर सेल सागर, जो मुखबिर की सूचना पर अज्ञात बदमाशों की पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में ग्राम भरछा का रहने वाला व्यक्ति हो सकता है जो संभवतयः भोपाल में रहने लगा है जिसकी पतारसी भोपाल एंव ग्राम भरछा में की गयी जो भोपाल में मिला जिससे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गयी जो आरोपी शंकर कुशवाहा नि. भरछा हाल दामखेडा थाना छोला भोपाल ने दिनांक वक़्त घटना को जुर्म करना स्वीकार किया उसने बताया कि घटना के दिन सुमित जैन मोबाइल की दुकान पर पैसे गिन रहा था उसे देखा तो लूट करने के उद्देश्य से गाड़ी को वहीं खड़ा कर कट्टा अड़ाकर उससे पैसे की मांग की उसके चिल्लाने पर कट्टे से फायर किया और गाड़ी लेकर वापस भोपाल भाग गया आरोपी से घटना में प्रयुक्त कट्टा व वाहन को जप्त किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अभी आगे कई अन्य तथ्यों पर विवेचना की जा रही है।