MP: चर्चित जग्गू हत्याकांड में आरोपी की होटल जमीदोंज, कभी बर्तन बेचा करते थे होटल मालिक

चर्चित जग्गू हत्याकांड में आरोपी की होटल जमीदोंज

13 घंटे प्रशासनिक मसक्कत के बाद 60 डायनामाइट से ढही होटल जयराम

गजेंद्र ठाकुर✍️। सागर। कार से रौंदकर हत्या कर देने वाले आरोपी बीजेपी नेता का होटल ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया गया 4 मंजिला इस होटल में 60 डाइनामाइट लगाकर उसे ब्लास्ट कर ढहा दिया गया होटल गिराने के लिए प्रशासन पुलिस की टीम 13 घंटे से प्लानिंग कर रही थी। मंगलवार रात करीब 7:30 बजे इसे अंजाम दिया गया।

मकरोनिया में चुनावी रंजिश में युवक की थार जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता समेत 3 आरोपी फरार हैं। वहीं हत्या के आरोपी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिवार की होटल जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। चार मंजिला होटल का निर्माण अवैध बताया गया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम सुबह से ही मंगलवार को होटल तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, डीआईजी तरुण नायक, एसडीएम, तहसीलदार बिजली विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उन्होंने होटल के आसपास के लोगों को हटवाया और रहवासियों का बारीकी से ध्यान रखा गया साथ ही होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू कराई गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात थी

वारदात- 22 दिसंबर की रात मकरोनिया चौराहे पर जगदीश यादव उर्फ जग्गू को थार जीप से कुचलकर मार डाला था। जगदीश उम्र 30 मकरोनिया थाना क्षेत्र के कोरेगांव का रहने वाला था। मकरोनिया चौराहे पर पवन यादव की डेयरी पर काम करता था। निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना को पार्षद चुनाव में 83 वोट से हराया था। घटना के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को जगदीश के परिवार और समाज के लोगों ने बड़ा प्रदर्शन किया था प्रशासन ने मिश्रीचंद के होटल के अवैध हिस्से को गिरा दिया था। आरोपी लवी गुप्ता,लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, निवर्तमान भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय पर केस दर्ज हुआ था।
काँग्रेस की जांच कमेटी जग्गू हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस ने अपनी पांच सदस्यीय समिति बनाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने समिति गठित कर जांच की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, सुरेंद्र सोहाने, रामकुमार पचौरी और ननि नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव को सौंपी है। सोमवार रात कांग्रेस की जांच समिति कोरेगांव पहुंची और मृतक जगदीश यादव के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

उत्तरप्रदेश से आया था सागर में परिवार एल्युमीनियम के बर्तन बेचते था मिश्रीचंद गुप्ता का परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके पिता नेपाल बॉर्डर के नजदीक UP के एक गांव से आए थे। मकरोनिया मैं एल्यूमीनियम के बर्तन बेचने का काम करते थे। परिवार में 8 भाई और दो बहनें हैं। मिश्रीचंद की प्राथमिक शिक्षा रजाखेड़ी के सरकारी स्कूल में हुई। भाइयों में सबसे बड़े घनश्याम हैं उनसे छोटे श्रीचंद, वकीलचंद, निहाल, ईश्वर, मिश्रीचंद और धर्मेंद्र गुप्ता हैं वकीलचंद के चार में से तीन बेटे लवी, हनी और लकी इस हत्याकांड में आरोपी हैं।

पाइपलाइन घोटाले में आरोप सिद्ध नहीं हुआ गुप्ता का नाम करीब 21 साल पहले नगर निगम के पाइप लाइन घोटाले में चर्चा में आया था। हालांकि, पाइप लाइन उखाड़ने का अधिकृत तौर पर ठेका किसी दूसरे के नाम पर था बीड़ की यह पाइपलाइन रातोंरात उखाड़कर कबाड़ में बेच दी गई एक ट्रक माल भी जब्त हुआ था। मामले में निगम ने पाइपलाइन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला विधानसभा में भी उठा और लोकायुक्त तक पहुंचा। बाद में आरोप सिद्ध नहीं हो पाए। केंद्रीय मंत्री, सांसद से लेकर विधायक तक नजदीकी संबंध मिश्रीचंद का भाजपा की राजनीति में बड़ा नाम था। दरअसल, वे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े से जुड़ा हुआ बताया गया हैं। 1993 में कोरेगांव से पंच का चुनाव लड़ा था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top