MP: सागर में जब पुलिस के ASI को अग़वा कर फरार हो गया भाजपा नेता का भाई

सागर। गौरझामर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के भाई व बस संचालक ने पुलिस के एएसआई अधिकारी को अगवा कर लिया। पुलिस टीमों ने पीछा किया तो एएसआई के साथ मारपीट कर बरकोटी गांव में छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। गौरझामर पुलिस ने मामले में भाजपा नेता के भाई हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी निवासी बरकोटी खुर्द के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शिकायत: वारदात 10 जनवरी की रात करीब 8.15 बजे की है। हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी थाने में अपनी कार क्रमांक MP15CB1044 से आया और वापस जाते समय कार पर लगा सायरन बजाते हुए बस स्टैंड की ओर चला गया। वहां से लौटकर फिर थाने के सामने से सायरन बजाते हुए निकला। सायरन की आवाज सुनकर थाना प्रभारी ने देखने के लिए कहा। जिसके बाद एएसआई चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट चालक पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा तो अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली। कार में सवार हल्लू से सायरन के संबंध में पूछताछ करने लगा तो उसने कहा मैं कार थाने में खड़ी कर देता हूँ। मुझे धक्का देकर गाड़ी में बैठाया और कार लेकर थाने की ओर बढ़ा लेकिन उसने कार थाने में नहीं रोकी और सीधे चरगुवां तिगड्डा होते हुए कार लेकर भागा। घटना देख पुलिस की दूसरी गाड़ियों ने कार का पीछा किया। इस दौरान रास्ते में आरोपी ने मेरे साथ गालीगलौज कर धमकाया। आरोपी ने कहा कि थाने के स्टाफ को देख लूंगा। कल एक भी नहीं रहेगा । तुझे गोदाम में बंद करके कोड़े मारुंगा और 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। जिसके बाद बरकोटी में आरोपी ने मारपीट की और मुझे गाड़ी से उतारकर भाग गया। तभी पुलिस की गाड़ियां मौके पर आ गईं।

प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दी दबिश गौरझामर थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाहा ने बताया कि घटनाक्रम सामने आते ही अपहृत एएसआई रामलाल की शिकायत पर हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बांधा, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके गृहगांव बरकोटी में दबिश दी। लेकिन आरोपी वहां से सागर भाग गया था। जिसके बाद पुलिस टीमों ने सागर के मकरोनिया इलाके में स्थित आरोपी के मकान पर दबिश दी। लेकिन आरोपी मिला नहीं। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार करेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top