MP: खेत पर मिला था खून से लथपथ शव, इस तरह पहुँची पुलिस आरोपियों तक

टीकमगढ़: पुलिस ने बताया कि दिनांक 14/01/23 को डायल 100 थाना लिधौरा पर सूचना मिली की मरगुवा के खिरक कमलेश कुशवाहा के खेत पर एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा है सुचन अपर थाना प्रभारी लिधौरा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे जो पाया की मृतक प्रकाश उर्फ सुकली कुशवाहा अपने खेत के पास कमलेश कुशवाहा की मेड के पास मृत अवस्था में पड़ा था जो उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी जो मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों व एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया जो पाया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से मृतक के गले को काटा गया है।

 उक्त प्राणघातक हमले के परिणामस्वरूप मृतक सुकली कुशवाहा की मृत्यु हुई है मृतक के पिता के बताए अनुसार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लिधौरा मे अप0क्र0 07/23 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस के लिए चुनौती:- उक्त घटना के बाद से ही अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए चूंकि प्रकरण में आरोपी अज्ञात था तथा मृतक अथवा उसके परिजनो का गाव में न तो किसी से कोई दुश्मनी और ना ही घटना का कोई चस्मदीद साक्षी था ऐसी स्थति में अज्ञात आरोपी का पता लगाना पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण हो गया था अतः उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे के निर्देशन में, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री सीताराम ससत्या तथा एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अलग अलग टीमें गठित की जाकर आरोपियों का पता लगाया गया।

घटना का खुलासा:– वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना दिगौड़ा, थाना लिधौरा व थाना चंदेरा के पुलिस स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गयी व मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तो पता चला की उक्त घटना के कुछ दिन पूर्व ग्राम बीरऊ के निवासी रवि यादव व महेश विश्वकर्मा जो कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है. के द्वारा प्यारेलाल कुशवाहा के खेत से मोटर चुराने का प्रयास किया था जिसे मृतक द्वारा देख लिया गया था जिस पर आरोपियों द्वारा मोटर चोरी का प्रयास असफल हो गया था उक्त सूचना के आधार पर संदेही रवि यादव व महेश विश्वकर्मा को तलाश किया जो दोनो ही व्यक्ति घटना के बाद से लगातार फरार बने हुये थे जो आज दिनांक 24/01/23 के रात करीब 12 बजे मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त दोनो सदेही कौडिया हार में सोये हुये है और बंबई जाने की तैयारी में है तो टीम द्वारा दबिस देकर आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त आलाजर्व व रक्तरंजित कपड़े, जूते पेश करने पर विधिवत जम किया गया। तरीका ए वारदात:- दिनांक समय घटना को आरोपी मृतक के खेत पर पड़े लोहे के पाईप चोरी करने के आशय से गये हुये थे जो पाईप

चोरी करने के दौरान मृतक सुकली कुशवाहा के देख लेने से मृतक के साथ आरोपियों का झगड़ा हो गया और आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से मृतक सुकली कुशवाहा के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी संतोष निरी हिमांशू चौबे थाना प्रभारी विगाडा, उनि शैलेन्द्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा, उनि रामसिया चौधरी, उनि मयंक नगायच, सउनि असलम खान, सउनि रविन्द्र दीक्षित, सउनि सुहागचन्द्र अहिरवार, प्रआर राघवेन्द्र प्र0आर राजेश कुमार, प्र0आर रहमान सायवरसेल टीकमगढ़, आर ललित, आर अंकुल दांगी, आर बृजेन्द्र, आर केके दांगी, आर राहुल टिकरिया, आर सुनील, आर0चा0  बृजप्रताप, आर राजकुमार थाना चंदेरा, आर नरोत्तम, आर मनोज सबीता, आर राजवीर सिंह व एनआरएस निरभान यादव, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top