होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

MP: विधायक जैन ने ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

विधायक जैन ने ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर किया सामुदायिक भवन का शिलान्या सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मकर संक्रांति की ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

विधायक जैन ने ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर किया सामुदायिक भवन का शिलान्या

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मकर संक्रांति की पूर्व बेला पर मां नर्मदा के तट पर स्थित बरमान में ब्रह्मवर्त तीर्थ मां शारदा आश्रम परिसर में 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया उल्लेखनीय है कि सागर एवं आसपास से अनेकों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इसके अलावा नर्मदा परिक्रमा के लिए अनेकों श्रद्धालु जाते हैं इसके लिए ब्रह्मवर्त तीर्थ स्थान मां नर्मदा के तट पर विकसित किया गया है विधायक शैलेंद्र जैन ने इस स्थान को विकसित करने के उद्देश्य और लोगों को रुकने एवं समय बिताने के उद्देश्य से ₹5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को उन्होंने पहुंचकर सभी साथियों के साथ इस भवन का शिलान्यास किया और अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ईश्वर चंद्र साहू अशोक साहू नितिन साहू श्री राम साहू लखन लाल साहू राजकुमार साहू साकेत पटेल शिवम साहू खेमचंद साहू उपस्थित रहे।

RNVLive

Total Visitors

6189618