पूर्व सरपंच और सचिव पर आर्थिक अनियमितताओं में मामला दर्ज
सागर। जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत मैनवाराकलां के पूर्व सरंपच और भाजपा से निष्कासित राजकुमार सिंह धनौरा और तत्कालीन सचिव कमलेश साहू के खिलाफ राहतगढ़ थाने में आर्थिक अनियमितताओं सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। राहतगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। शिकायत में राहतगढ़ जिपं सीईओ प्रजापति ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत मैनवाराकलां के तत्कालीन सरपंच राजकुमार सिंह धनौरा और तत्कालीन सचिव कमलेश साहू ने बगैर कार्य कराए खाते से राशि निकालकर शासन की विभिन्न ग्रामीण विकास के लिए दी गई निधियों का दुरुनियोजन व वित्तीय अनियमिता की है। उन्होंने फर्जी बिल व दस्तावेज बनाकर 1 करोड़ 31 लाख 97 हजार रुपए की गड़बड़ी की है। साथ ही उनके द्वारा उक्त राशि के लेखाजोखा में हेरफेर किया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर मामले में राहतगढ़ थाने में सीईओ प्रजापति ने शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच में लिया हैं।