मुक्तिधामों में चल रहे उन्नयन कार्य एवं अखाड़ों में चल रहे निर्माण कार्यों का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने काकागंज मुक्तिधाम पहुंचकर वहां किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मुक्तिधाम में शेड में चिमनी एवं ब्लोअर तथा पेवर्स ब्लॉक बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही श्मशान घाट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देशित किया। जिससे की सामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगे इसके लिए चौकीदार की उपलब्धता पूरे समय रहने को कहा। उल्लेखनीय है कि शहर के 6 शमशान घाटों में उन्नयन का कार्य लगभग 1करोड़ 17 लाख रुपए की राशि से किया
जा रहा है इसके अंतर्गत नरयावलीनाका,बाघराज,गोपालगंज,काकागंज मुक्तिधाम एवं ईसाई तथा मुस्लिम कब्रिस्तान में उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इन मुक्तिधामों में चिमनी एवं ब्लोअर लगाने का कार्य किया जा रहा है इनके लगाए जाने से लकड़ी की खपत कम होगी एवं धुंए के प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी इसके अतिरिक्त सिविल वर्क एवं विद्युतीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, नरयावली नाका एवं काकागंज मुक्तिधाम में 2 चिमनी एवं ब्लोअर लगाए जा चुके हैं गोपालगंज एवं बाघराज मुक्तिधाम में 1 चिमनी एवं ब्लोअर लगाया गया है इन मुक्तिधामो में पेवर्स ब्लॉक एवं टॉयलेट निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है मुस्लिम कब्रिस्तान में एंट्री गेट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में अखाड़ों की परंपरा को बल देने युवाओं में पहलवानी के ज़रिए नैसर्गिक तरीके से स्वस्थ, बलिष्ठ और मजबूत शरीर के प्रति जागरूकता के लिए। कइ वार्डों में अखाड़ों का निर्माण किया जा रहा है। विधायक शैलेंद्र जैन ने काकागंज वार्ड रानीपुरा स्थित निर्माणाधीन गणेश अखाड़ा पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्माणकार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। यहां बता दें कि स्थानीय निवासियों एवं पहलवानों की मांग पर इस अखाड़े का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। वहीं विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि अखाड़ा स्वस्थ और बलिष्ठ शरीर के लिए भारत की परंपरागत पद्धति है।
हम निरंतर शहर के सभी अखाड़ों का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। ऐसा कोई अखाड़ा नहीं है जिसके कायाकल्प का कार्य मेरे द्वारा नहीं किया गया हो। यहां
इस दौरान वार्ड पार्षद भरत अहिरवार,नीरज गोलू कोरी, अमन चौरसिया सुनीता रैकवार, राजेश रैकवार एवं स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे।