मेवाती गैंग सक्रिय, 11 दिन में 6 ATM काटकर ₹1 करोड़ ले उड़े, ग्वालियर मुरैना में भी वारदातें

MP: एटीएम काटने के मामले देश प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं यह संगठित अपराध भी हैं जो बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया जाता हैं और इसी तर्ज पर स्थानीय स्तर पर भी अपराधी एटीएम में छेड़छाड़ कर लूट लेते हैं ताजा मामला हरियाणा की मेवाती गैंग का हैं जिसने दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन् शहरों मे मात्र 11 दिन के अंदर 6 एटीएम काट डाले और यहां से यह गैंग करीब 1.09 करोड़ रुपये लूट ले गई। गैंग के द्वारा जो एटीएम मशीनें काटी गई, उन 6 एटीएम बूथ में से 5 एटीएम स्टेट बैंक आफ इंडिया के थे एक एटीएम बूथ आइडीबीआइ बैंक का था।

खास बात यह है कि यह सभी एटीएम वह थे, जिनमें सर्विलांस सिस्टम नहीं लगा था। यही वजह रही, इस गैंग ने आसानी से यहां मशीनें काटी और 1.09 करोड़ रुपए लूट ले गई। गैंग की तलाश में नूह और पलवल जिले में ग्वालियर, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें पिछले करीब एक सप्ताह से डेरा जमाये हुए हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों के नाम तक स्पष्ट नहीं हैं। ग्वालियर पुलिस का दावा है कि गैंग में शामिल बदमाशों के गांव चिन्हित हो गए हैं, इन गांव के नाम तवाड़ू और पुनाना हैं। जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस आरोपितों को तो नहीं पकड़ सकी है, लेकिन जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा एटीएम एसबीआइ के हैं, इससे एसबीआइ के एटीएम की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर क्या हैं वह वजह जिनकी वजह से एसबीआइ के एटीएम काटना बदमाशों के लिए है आसान हैं। पुलिस ने यह कारण बताए हैं। द्य ग्वालियर में मेवाती गैंग की तलाश में लगी टीम को लीड कर रहे एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जब पिछले साल पलवल से खुर्शीद खान को पकड़ा था, तब उसने बताया था कि स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम पर इसलिए वारदात करते हैं क्योंकि इनमें कैश अधिक रहता है। एसबीआइ के एटीएम में सबसे ज्यादा कैश फ्लो रहता है। खुर्शीद अभी जेल में है

वह एटीएम कटर गैंग का सरगना था। द्य पुलिस टीम ने बताया कि निजी बैंकों के सभी एटीएम सर्विलांस सिस्टम से लैस हैं, जिनमें वारदात का प्रयास तो लगातार हुआ लेकिन सर्विलांस सिस्टम से अलार्म मुख्यालय में बजा और यहां पुलिस को सूचना मिल गई। लेकिन एसबीआइ के सभी एटीएम अभी सर्विलांस सिस्टम से लैस नहीं है। इसलिए इनमें वारदात हो रही है। इनमें गार्ड भी नहीं हैं।

मध्यप्रदेश में – 10-11 जनवरी की रात ग्वालियर में पहले मुरार फिर बहोड़ापुर इलाके में एसबीआइ के एटीएम काटकर 53.04 लाख रुपए चोरी हुए ग्वालियर के बाद 11 जनवरी के तड़के मुरैना में एसबीआइ का एटीएम काटकर 14 लाख रुपए लूटे।

एसएसपी अमित सांघी – ग्वालियर में एटीएम बूथ की सुरक्षा इस घटना के बाद बढ़ा दी गई है। ग्वालियर में ऐसे एटीएम बूथ पर जहां गार्ड नहीं है, वहां रात्रि गश्त अधिकारी को गश्त के लिए निर्देश दिए हैं आरोपियों की पतासाजी जारी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top