कोविड-19 वैक्सीनेशन- आठ फरवरी तक निशुल्क लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन
सागर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत आठ फरवरी तक निशुल्क लगाई कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि शासन के द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं। जो जिले के समस्त सामुदायिक केंद्रों के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीनेशन 8 फरवरी तक निशुल्क किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. आर. रोशन एवं डॉ एम .एल. जैन ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सागर शहर में जिला चिकित्सालय ,महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1, चमेली चौक पाली क्लीनिक, मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन वैक्सीनेशन लगातार 8 फरवरी तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है एवं इसमें दूसरा डोज लगाया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए प्रकाशन डोज भी निशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य शासन के निर्देशानुसार 8 फरवरी तक किया जाएगा।