आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान अधेड़ ने फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला की समाप्त, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और कर्ज का किया जिक्र
सागर। जैसीनगर के गेहूंरास चौराहा पर बीती रात करीब 9 बजे टपरे शव लटकता देख हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही तुरंत ही मौके पर जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त चौराहे पर ही चाय की दुकान संचालित करने वाले कलू राय उम्र 55 साल के रूप में हुई, वही कलू राय के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना काल मे दुकान बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, जैसे तैसे दुकान शुरू हुई तो चौराहे पर हुई अतिक्रमण कार्यवाही में दुकान तोड़ दी गई, जिसके बाद ठेले पर चौराहे पर ही दुकान संचालित कर रहे थे लेकिन पहले की तरह दुकान नहीं चली और आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से दब गए जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। वही जैसीनगर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया वहीं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया, फिलहाल जैसीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बताया जाता है कि मृतक कलू राय की तीन बेटियां और एक बेटा है तीनों बेटी और बेटे की शादी हो गई है कलू राय की मौत से उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय कालू राय अपने बेटे के साथ चौराहे पर ही दुकान संचालित करते थे लेकिन अतिक्रमण में दुकान भी टूट गई थी इसके बाद हाथ ठेले पर ही चाय बेचा करता था मृतक पर पहले जैसी आमदनी नही होती रही जिस कारण मौत को गले लगा लिया।