जैसीनगर नगर थाना फिर सुर्खियों, चालक से मारपीट, डीआईजी ने किया दो को निलंबित

0
1

जैसीनगर नगर थाना फिर सुर्खियों में थाना मोबाइल के आरक्षक ने सिपाही पर लगाए मारपीट के आरोप

डीआईजी ने किया निलंबित

सागर। लंबे समय से जिले का जैसीनगर थाना लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं कभी पत्रकार के खिलाफ कथित शिकायत दर्ज करने का मामला हो तो कभी कस्टडी में संदिग्ध तरीक़े से युवक कृतेश पटेल की मौत का हो।

बता दें यहां लंबे समय से पुलिस निरीक्षक की पदस्थापना नही हुई है।

ताजा मामले में इस बार पुलिस की आपसी कलह निकलकर सड़कों पर आ गई, थाना मोबाइल (गाड़ी) के ड्राइवर आकाश कोरी ने आरक्षक कलीम उद्दीन पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डीआईजी तरुण नायक ने मारपीट करने वाले दोनो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को हमारी गस्त ड्यूटी थी और मेरे साथ एएसआई राम लखन पायक और आरक्षक हेमराज की ड्यूटी थी तो पायक सर ने बोला कि हेमराज को भी फोन लगा दो तो मैंने हेमराज को फोन लगाया तो फोन उनका आरक्षक कलीम उद्दीन ने उठाया, उसके बाद कलीमुद्दीन और हेमराज उन्हें चौराहा पर मिल गए।

थाना मोबाइल का चालक आकाश कोरी

तो कलीम ने धमकाते हुए गाली गलौज कर चले गए, इसी एएसआई पायक ने कहा कि तुम गाड़ी लेकर थाने चले जाओ और पायक साहब अपने कमरे में चले गए, जब में थाने जा रहा था तो बस स्टैंड चौराहा पर कलीम उद्दीन और हेमराज फिर मिले जहां उन्होंने मेरे साथ जमकर मारपीट की, मामले में आकाश ने लिखित शिकायती आवेदन थाना प्रभारी को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here