SAGAR: वन विभाग ने पकड़ा बड़ी मात्रा पकड़ा बेल गुदा से लोड हो रहे ट्रक को, 219 बोरियां बरामद

0
1

वन विभाग ने पकड़ा बड़ी मात्रा में बेल गुदा से लदा ट्रक

करीब 2 लाख रुपये के बेल गुदा से भरी 219 बोरियां बरामद

सागर। वन विभाग के नौरादेही अभ्यारण की सिंगपुर रेंज के रेंजर सौरभ जैन के निर्देश पर ग्राम रहली के ग्राम हिनौती में गस्ती के दौरान बेल गुदा के बोरो से लादे जा रहे एक आयशर ट्रक को पकड़ा गया जिसमे सूखे और गीले हुए बेल गुदे की 219 बोरिया वजन 6578 बेल गुदा लोड होते पकडा गया ।
सिंगपुर रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि रविवार रात करीब 12.30 पर गस्ती के दौरान बीट गार्ड हुकुम सिंह लोधी को सूचना मिली कि सिंगपुर रेंज के हिनोती में बेल गुदा लोड किया जा रहा है मौके बीट गार्ड और टीम ने एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 2652 में बेल गुदा की बोरियो से भरते हुए पकड़ा गया है जिसमे बेल गुदा की 219 बोरियो वजन 6579 कीमत लगभग 2 लाख रुपए और ट्रक की कीमत करीब 7 लाख जप्त किया गया हैं। जिसमें से कार्रवाई के दौरान वाहन चालक सहित अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर घने जंगल में भाग गया। जिसे तलाश किया जा रहा है अज्ञात बदमाशों पर वन अधिनियम 1927 एवं मध्य प्रदेश वन उपज अधिनियम 1969 के के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही के दौरान डिप्टी रेंजर राजेंद्र रोहित छिरारी, बीट गार्ड हुकुम सिंह लोधी, वन समिति से पप्पू यादव,जीवन घोषी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here