बिजली कर्मचारी हड़ताल पर गए, दफ्तर के मुख्य गेट पर ताला लटका देख उपभोक्ता परेशान होते रहे

0
1

बिजली कर्मचारी हड़ताल पर गए, दफ्तर के मुख्य गेट पर ताला लटका देख उपभोक्ता परेशान होते रहे

सागर। प्रदेश व्यापी आह्वान को लेकर बिजली कंपनी के कर्मचारी नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की माँग करते हुए शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं। मप्र विद्युत अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ, मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मप्र आउटसोर्स कर्मचारी संगठन, मप्र बाह्य स्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन और विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतव्यापी आह्नवान पर बिजली कर्मचारियों ने यह काम बंद हड़ताल शुरू की है। हड़ताल को मप्र राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन और मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन का समर्थन भी हासिल हो गया है।

बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारी कर्मचारियों का नियमितीकरण और कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की पॉलिसी बनाकर संविलियन सहित वेतन वृद्धि की मांग शामिल है। सागर में बस स्टैंड के पास स्थित तीन मढ़िया चौराहे पर शनिवार से शुरू हुई हड़ताल में बीना, बंडा, रहली, देवरी, केसली, गौरझामर, गढ़ाकोटा, नरयावली, खुरई और इनके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों संविदा और आउटसोर्स बिजली अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। वहीं दफ्तर के मुख्य गेट पर ताला देख उपभोक्ता कुछ देर तो गेट पर खड़े रहे फिर बाजू में हड़ताल का टेंट देख बापस चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here