आत्म निर्भर बनने माली का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षित बेरोजगार युवा
सागर। आत्म निर्भर भारत के तहत उद्यानिकी के क्षेत्र मे रूचि रखने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय संजय निकुंज कडता माली प्रशिक्षण केन्द्र सागर में 16 जनवरी से 9 फरवरी तक निःशुल्क माली प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में युवाओं को नर्सरी प्रबंधन, गार्डनिंग, बडिंग, ग्राफिटिंग, एयर लेयरिंग, फल, सब्जी के प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। उप संचालक उद्यान महेन्द्र मोहन भटट् द्वारा आज समस्त प्रशिक्षणार्थियों को नर्सरी प्रबंधन, बडिंग, ग्राफिटिंग, मधुमखी पालन शहद उत्पादन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। एन.के. गोयल वउविअ द्वारा एपिकोटायल ग्राफ्टिंग की तकनीकी जानकारी दी। जिसमें आम के पौधे कम समय मे तैयार किये जा सकते है। अश्विनी मोन्डे तकनीकी अधिकारी द्वारा टिशु कल्चर तकनीक के बारे मे जानकारी दी । विदेश प्रजापति वउविअ द्वारा लॉन लगाये जाने के संबंध मे विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया एवं लोकेन्द्र राजपूत उद्यान अधीक्षक द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के संबंध मे जानकारी दी गई प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों से आयें प्रशिक्षणार्थियों मे कार्य के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।