MP: डोहेला महोत्सव देश भर में खुरई की पहचान बन गया है- मंत्री भूपेंद्र सिंह

डोहेला महोत्सव देश भर में खुरई की पहचान बन गया है- मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई का गौरव दिवस आज 15 जनवरी को मनाया जाएगा

गजेंद्र ठाकुर✍️सागर- खुरई। डोहेला मंदिर में विराजे भगवान बद्रीनाथ के पूजन और मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव का विधि विधान पूर्वक शुभारंभ हो गया। मंत्री श्री सिंह ने अपना प्रेरक उद्बोधन दिया और डोहेला महोत्सव के आरंभ की घोषणा करते ही भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम हुआ। मंत्री श्री सिंह ने प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर सांस्कृतिक संध्या को शुरू कराया। मोहित चौहान ने अपने प्रसिद्ध गीत जो भी मैं कहना चाहू से प्रस्तुति आरंभ की।

अपने उद्बोधन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई का डोहेला महोत्सव पूरे प्रदेश के साथ पूरे देश में अपना नाम स्थापित कर रहा है जिससे कि आप सागर के साथ-साथ खुरई को भी पूरे देश में अपने डोहेला महोत्सव ही नाम से पहचाना जाने लगा है।
उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन की नगरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय मेला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए ।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मकर सक्रांति 15 जनवरी के अवसर पर खुरई का गौरव दिवस मनाया जाएगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं । इस दिन विख्यात सिने गायक सोनू निगम की प्रस्तुति होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मनसा अनुसार समस्त नगरी निकायों का गौरव दिवस मनाए जाने की निर्देशानुसार मध्य प्रदेश नगरी निकाय विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गौरव दिवस मनाया जा रहा है इसी परिपेक्ष में 15 जनवरी को खुरई का गौरव दिवस मनाया जाएगा जिसमें खुरई के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई का डोहेला महोत्सव में मुंबई के जाने-माने प्लेबैक सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे .
उन्होंने कहा कि मुंबई के प्लेबैक सिंगर खुरई के नाम पर एक फोन कॉल पर तैयार हो जाते हैं उन्होंने कहा कि आप सभी का प्यार स्नेह इसी प्रकार बना रहे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हमेशा प्रयास किए जाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि खुरई का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है जिससे कि खुरई का नाम पूरे मध्यप्रदेश के विकास पटल पर दर्ज हो सके।

कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, सागर,महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, नगरपालिका खुरई अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, नेवी जैन, हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, जिनेन्द्र गुरहा, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, विजय जैन बट्टी, डा सुखदेव मिश्रा , विश्वनाथ सिंह लोधी, खुरई नपा के समस्त पार्षद शामिल थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top