डॉक्टर ने नर्स से कहे अपशब्द,मामला मोतीनगर थाने पहुँचा
डॉक्टर अहिरवार ने संविदा कर्मचारियों के हड़ताल करने पर आपत्ति जताई
सागर। शनिवार को एक डॉक्टर ने नर्स से बातचीत के दौरान अपशब्द कहे। इसके बाद विवाद हो गया। इसके बाद संविदा कर्मी शनिवार रात मोतीनगर थाने में डॉ. अभिमन्यु अहिरवार के विरुद्ध एफआईआर कराने एकत्रित हुए। शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक डॉ. अभिमन्यु अहिरवार साथी कर्मचारी से कोई रिपोर्ट मांग रहे थे। नर्स ने पांच मिनट में रिपोर्ट देने की बात कही।
इसी दौरान बातचीत में डॉक्टर अहिरवार ने संविदा कर्मचारियों के हड़ताल करने पर आपत्ति ताई। साथ ही अध्यक्ष के लिए अपशब्द कहे। गालियां दीं यह जानकारी जैसे ही पदाधिकारियों को मिली। उन्होंने विरोध किया। सीएमएचओ व कलेक्टर को ऑडियो भेजा। साथ ही मोतीनगर थाने में एकत्रित हुए। एफआईआर कराने आवेदन दिया। इस संबंध में डॉ. अभिमन्यु अहिरवार ने बताया कि दिनभर काम के कारण थक जाते हैं। नर्स तीन साल से मेरे साथ काम कर रही है। बातचीत में थर्ड पर्सन के लिए गालियां निकल गईं उसे इतना बड़ा मुद्दा बना लिया है वह माफीनामा मांग रहे हैं मैं दे रहा हूं।