पंचशील पेट्रोल पंप के बाजू की सरकारी दुकानों के किराएदारों की बेदखली के आदेश पर विवाद
जिला प्रशासन ने दुकान कॉम्पलेक्स की एक दीवार पर चस्पा किया बेदखली का नोटिस
सागर। भगवानगंज वार्ड स्थित पंचशील पेट्रोल पंप के बाजू में बनी एक दर्जन दुकानों के किराएदारों को बेदखल किया जा रहा है। भगवानगंज में स्थित नजूल की जमीन पर बनी दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार रोहित वर्मा ने नोटिस जारी किया है। तीन दिन पहले जिला थोक उपभोक्ता सहकारी संस्था के प्रबंधक के नाम से जारी नोटिस में कहा गया है कि सागर नगर पटवारी हल्का नंबर – 65 की शासकीय नजूल भूमि रकबा 17 हजार 592 वर्गफीट में से रकबा 11 हजार वर्गफीट भूमि पर दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसे हटाया जाना है। तहसीलदार ने संस्था के प्रबंधक को आदेश दिया है कि अर्थदंड की राशि जमा कर उक्त भूमि पर से अपना अतिक्रमण तीन दिन में हटाएं और भूमि को मूल स्थिति में लाएं।थोक उपभोक्ता सहकारी संस्था ने नजूल से लीज पर मिली जमीन पर दुकानें बनाकर 15 व्यापारियों को किराये से दी इन दुकानों पर काबिज हैं। 16 जनवरी 2008 को तहसील न्यायालय ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा था कि जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की ऋण राशि बकाया है जिसके चलते बकायादार की अचल संपत्ति, भवन व दुकानें कुर्क की गई हैं। व्यापारियों से कहा गया था कि दुकानों का किराया जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार को न देकर किराया राशि तहसील कार्यालय में जमा कराएं। तब से व्यापारी हर माह 5 तारीख को किराया तहसील कार्यालय में जमा कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब वे नियमित किराया जमा कर रहे हैं तो अतिक्रमण कैसा हुआ ? बिना सुनवाई के तीन दिन में दुकान खाली करने का नोटिस देना गलत है। व्यापारियों ने कहा कि यदि सोमवार को उनकी दुकानें तोड़ी गईं तो वे इसका विरोध करेंगे।