अनुशासन सफल जीवन की पहली सीढ़ी है- शैलेंद्र जैन

0
1

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी में कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन
अनुशासन सफल जीवन की पहली सीढ़ी है-शैलेंद्र जैन

सागर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय उच्चतरमा ध्यमिक विद्यालय मोराजी में कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया मेले में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित हुए मेले के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन किया गया, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि शासन की यह एक अच्छी पहल है अब स्कूल स्तर पर भी कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि बच्चों के भविष्य का निर्धारण कक्षा दसवीं के बाद से होता है जब वह अपने भविष्य के लिए अपने विषय का चुनाव करते हैं यह जीवन का टर्निंग प्वाइंट होता है जब विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करता है ,किसी को इंजीनियर बनना होता है, किसी को कला के क्षेत्र में जाना होता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है ऐसे अनेकों तरह के विधाएं होती हैं जिन्हे बच्चे अपनाते हैं परंतु हमें वही काम करना चाहिए जिसमें हमारी रुचि, सामर्थ्य और दक्षता हो कोई भी कार्य देखा देखी मैं नहीं करना चाहिए यदि कोई बच्चा कोई विषय ले रहा है तो आपकी सिर्फ उससे दोस्ती है इसलिए आप उस विषय को ले रहे हैं यह नहीं होना चाहिए आप अपनी रूचि के हिसाब से अपना विषय चुने और अपना लक्ष्य निर्धारित करें जीवन में व्यक्ति तभी सफल होता है जब वह अपनी रूचि का कार्य करता है। उन्होंने एकलव्य और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए बच्चों को जानकारी दी, बच्चों से कहा कि जीवन में सफल होना है तो पहला पाठ अनुशासन होता है बिना अनुशासन के आप सफल नहीं हो सकते अभी से अपने जीवन में यह बात गांठ बांध लें कि हमें अनुशासित जीवन जीना है तभी हम सफल हो पाएंगे कार्यक्रम में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद ठाकुर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ भारत आनंद वाखले डॉ सर्वेश्वर उपाध्याय डॉ एके जैन प्राचार्य अरविंद बड़ौदा निर्मल जैन अमित जैन अर्चना गुप्ता आरती तिवारी यशवंत अहिरवार रुपेश सोनी राजेश तिवारी राकेश जैन श्रेयांश जैन अर्चना तिवारी शलीला नामदेव मनीषा जैन आशीष शास्त्री उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here