सुरखी: मकर संक्रांति पर भी कम नहीं हुआ मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का उत्साह

मकर संक्रांति पर भी कम नहीं हुआ क्रिकेट महाकुंभ का उत्साह, 5000 से अधिक दर्शक पहुंचे क्रिकेट देखने स्टेडियम, मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में खेले गये रविवार को 4 मैच, आमिर खान के 31 रनों ने दिलाई टीम हिरनखेड़ा को शानदार जीत

 गजेंद्र ठाकुर✍️सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में रविवार को मकर संक्रांति होने के बावजूद भी क्रिकेट के दीवानों का उत्साह कम नहीं हुआ मैच देखने के लिये 5000 से अधिक क्षेत्रवासी स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने जोरशोर के साथ अपने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा खिलाड़िया के प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाई। दर्शकों से भरे खचा-खच स्टेडियम को देखकर पता चलता है कि किस तरह लोगों में क्रिकेट के लिये दीवानी है। रविवार को राहतगढ़ में 4 मैच खेले गये जिसमें पहला मैच न्यू इंडिया तथा कल्याण के बीच खेला गया। कल्याण टीम ने 86 रन बनाये जिसके मुकाबले न्यू इंडिया टीम 49 रन पर ही आल आऊट हो गई। कल्याण टीम से रशीद 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच टीम मानकी तथा हिरनखेड़ा के बीच खेला गया जिसमें टीम हिरनखेड़ा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 विकेट पर 9 रन बनाये वहीं हिरनखेड़ा टीम ने 54 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें 31 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच आमिर खान रहे। तीसरा मैच किटुआ तथा चोर पिपरिया के बीच खेला गया जिसमें पिपरिया ने 76 रन बनाये। टीम किटुआ ने 77 रन बनाकर मैच जीत लिया 25 रन बनाकर सूर्यांश मैन ऑफ द मैच रहे। चैथा मैच राॅयल11 और जमजम11 के बीच खेला गया। राॅयल11 ने 120 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके मुकाबले जमजम11 मात्र 45 रन पर ही ऑफ आऊट हो गई। 75 रन से राॅयल11 ने मैच जीता जिसमें आदिल 27 रन 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
क्रिकेट महाकुंभ में सभी खिलाड़ियों ने मकर संक्रांति के अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनायें दी। क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बब्लू पंडा, शिवनारायण तिवारी, बुंदेल मानकी, पुष्पेन्द्र मीणा, राहुल वर्मा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। भव्य स्टेडियम में हो रहे मैच को देखने आसपास क्षेत्र से भी लोग पहुंचे। मकर संक्रांति होने के बाद भी दर्शकों में मैच का उत्साह कम नहीं हुआ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top