फ़ोटो-स्थानीय विज्ञापन
छात्रवृति एवं आवास सहायता की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रकोष्ठ गठित
सागर। अनुसूचित जाति, जनजाति कार्य विभाग से संबंधित सी.एम. हेल्प लाईन प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सागर में प्रकोष्ठ, (सेल) का गठन किया गया है। छात्रवृति, आवास सहायता प्राप्त न होने के संबंध में समस्या होने पर सर्वप्रथम छात्र-छात्रायें अपने महाविद्यालय में सम्पर्क करें । समस्या के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य, छात्रवृति प्रभारी से सम्पर्क करें। समस्या के संबंध में महाविद्यालय स्तर पर लिखित आवेदन करें एवं आवश्यक होने पर उसे सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सागर की ओर अग्रेशित करावें एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के सी.एम. हेल्प लाईन प्रकोष्ठ, सेल में जमा करायें। जिससे छात्र छात्राओं की छात्रवृति एवं आवास सहायता से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा सकें। समस्या के संबंध में डॉ. असफाक अहमद, सेल प्रभारी मोबाईल – 9752036305 एवं सी.एम. हेल्प लाईन शाखा प्रभारी मुकेश तिवारी – मोबाईल – 7223008254 अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी आर.के. मिश्रा, मोबाईल 7909672089 पर सम्पर्क करें।