SAGAR: खिमलासा में चली गोली, कार सवार दो लोगों ने मोबाइल दुकानदार पर चलाई गोली

खिमलासा में चली गोली, कार सवार दो लोगों ने मोबाइल दुकानदार पर चलाई गोली

क्षण सिंह बीना ✍️

बीना। खिमलासा पुलिस की लापहरवाही के चलते लोगों का पुलिस प्रशासन से विस्वास हटता नजर आ रहा है। बीती रात साढ़े नौ बजे मालथौन रोड़ स्थित जैन मोबाइल सेंटर संचालक सुमित जैन निवासी खिमलासा की दुकान पर एक फोर व्हीलर कार से दो लोग दुकान पर टार्च खरीदने पहुंचे। दुकानदार से कहने लगे की मेरी गाड़ी की लाइट खराब हो गई है। दुकानदार सुमित जैन ने टार्च का पैसा मांगने पर नकाबपोश एक युवक ने देशी कट्टे से गोली मार दी। नकाबपोश युवक सुमित जैन के सिर में गोली मारना चाहता था लेकिन सुमित जैन ने स्वयं के चहरे पर हाथ लगा लिया जिसके चलते गोली सुमित के हाथ पर लगी एवं कुछ निशान सुमित के चहरे पर आये दोनों युवक फोर व्हीलर कार से तत्काल भाग गये। दो जगह सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी कैद हुई है। कार खुरई रोड़ से आई थी घटना को अंजाम देकर भानगढ़ मुंगावली की तरफ़ चली गई है। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए निजी वाहन से खुरई सरकारी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया। जहाँ सुमित का इलाज किया जा रहा हैं।

ग्रामीणों का आरोप हैं खिमलासा पुलिस का गुंडे-बदमाश,चोर, सट्टेबाजी जैसे लोगों पर शिकंजा नहीं कसा जाता है। खिमलासा सट्टा बाज़ी की मंडी माना जाता हैं जगह-जगह सट्टा खिल रहा है। सूत्रों के आधार पर पुलिस प्रशासन गुंडे-बदमाशो पर कारवाई करने से परहेज़ करती है। खिमलासा में जिला बदल जैसे आपराधिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं है। वहीँ इस वारदात के बाद खिमलासा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते साल सोने चांदी के व्यापारी राजू सोनी पर भी गोली चलाई गई थी जिसका सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है। सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सहकारी ग्रामीण बैंक से भी दर्जनों लोगों के लाखों रूपये चोर चुरा ले गये। पुलिस के इस रवैये से कुछ लोगों ने तो रिपोर्ट लिखवाना उचित नहीं समझा। हालांकि खिमलासा थाने में पुलिस बल की भारी कमी
एसडीओपी प्रशांत सुमन का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार का नंबर पता लगाया जा रहा है बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top