मोतीनगर के छोटा करीला में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, एक कि मौत
सागर। शनिवार रविवार की दरम्यानी रात थाना मोतीनगर अंतर्गत छोटा करीला में आस-पास रहने वाले दो परिवारों में पुरानी बुराई को लेकर विवाद बढ़ गया देखते ही देखते लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे।
स्थानीय लोगो की माने तो झगड़ा गालीगलौज से शुरू हुआ और काफी देर तक यह क्रम चलता रहा फिर अचानक एक पक्ष ने प्रकाश पटेल (55) को लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
मोतीनगर पुलिस बाद में मौके पर पहुची और मामला दर्ज कर लिया गया, वारदात में हनुमत कुर्मी ,विक्रम कुर्मी सहित 6 आरोपियों पर मामला दर्ज करने की जानकारी हैं, आरोपियों की धरपकड़ की जानकारी नही मिल पाई हैं।