ब्लैक स्पॉट के पॉइंट का परीक्षण कराकर दुर्घटनाओं
को रोकने के उपाय किये जाए – कलेक्टर
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सागर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में शहरी क्षेत्र में हाथ ठेला से यातायात अवरुद्ध होने ,भारी वाहनों के आवागमन से यातायात प्रभावित होने, विभिन्न निर्माण कार्य स्थल पर सुरक्षा के उपाय तथा ब्लैक स्पॉट पर परिशोधन किए जाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री आर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की ब्लैक स्पॉट के पॉइंट का परीक्षण कराकर दुर्घटना रोकने के उपाय करें, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लग सके ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, यातायात डीएसपी अखलेश तिवारी, लोक निर्माणविभाग के कार्यपालन यंत्री शंकर जायसवाल,डी एस पी यातायात, आर टी ओ, एन एच ऐआई,एम पी आर डी सी ,पीएम जीएस वाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
बैठक मे बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र मे आने वाले वाहनों के विरुध्द नो एंट्री की एम व्ही एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई है।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, ब्लैक स्पॉट के प्वाइट का संबंधित विभाग तकनीकी परीक्षण कर दुर्घटना रोकने हेतु समुचित प्रयास किये जावे एवं ऐसे स्थलों पर स्पीड ब्रेकरों का निर्माण, कैटआईज, बिलंकर, सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई की जावे, ग्रामीण सडकों को 50मी का बाईलेन बनाते हुए मुख्य मार्गों से जोड़ा जावे । यातायात संकेत लगाना, सूचनात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट प्वाइंट पर गति सीमा के संकेतक लगाये जावे । ऐसे संकेतक रोड सेफ्टी नार्मस के अनुसार पर्याप्त दूरी पर लगाये जावें ताकि वाहन चालक पूर्व से ही देखकर सचेत हो जाये ।
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
ब्लैक स्पॉट के पॉइंट का परीक्षण कराकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किये जाए – कलेक्टर

KhabarKaAsar.com
Some Other News