नेट बैंकिंग का खाता देखा तो 62 हजार रुपये गायब दिखे
ऑनलाइन ठगी का मामला
गजेंद्र ठाकुर✍️। सागर। शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसी बीच पुलिस भी डाल डाल पाथ पाथ कर मामलों पर बारीकी से पीछा कर रही कर रही है पर ठग पुलिस से दो कदम आगे चलते दिखाई देंते हैं।
ताजा मामला शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र का सामने आया हैं जहाँ एक युवक से ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। नेट बैंकिंग के माध्यम से ठग ने खाते से 62 हजार रुपए निकाल लिए। वारदात सामने आते ही फरियादी ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
टीआई गोपालगंज कमल सिंह के ने बताया कि फरियादी आशीष व्यास निवासी वेयर हाउस रोड गोपालगंज ने थाने में आकर बताया कि 2 दिसंबर को मेरे एचडीएफसी बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने नेट बैंकिंग के माध्यम से 62 हजार रुपए ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए हैं। जिसकी मुझे किसी भी प्रकार से जानकारी नहीं लगी। जब 3 दिसंबर को मैं टिकट बुक कर रहा था तो टिकट बुक करने के दौरान पता चला कि मेरे खाता में पैसा नहीं है।
मेने नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते से 62 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ, जो कि मेरे द्धारा नहीं किया गया। मामले में फरियादी ने तत्काला बैंक के कस्टमर केयर को जानकारी दी। वहीं बैंक पहुंचकर जानकारी निकाली। बैंक ने बताया कि उक्त पैसा किसी सचक ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में ट्रांसफर किया गया है। उक्त बैंक की ब्रांच मुंबई में है।
इसके बाद फरियादी आशीष ने गोपालगंज थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।