सागर। अलग-अलग मामलो में ट्रेन से यात्रा कर रही दो महिला यात्रियों के लाखों के आभूषण अज्ञात चोरों ने उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के बी-3 कोच में कोटा से भोपाल की यात्रा कर रही तबस्सुम पति एक्यू कुरैशी निवासी दादाबाड़ी कोटा राजस्थान का अज्ञात चोर ने पर्स से ज्वैलरी बॉक्स चोरी कर लिया, जिसमें रखे कान के झुमके, सोने का हार कीमत साठ हजार रुपए चोरी चला गया। वहीं, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस जनरल कोच में विदिशा से जरुआखेड़ा की यात्रा कर रहीं किरण पति बाबूलाल चौकसे (45) निवासी स्वर्णकार कॉलोनी विदिशा का भी अज्ञात चोर ने लगेज बैग से पर्स चोरी कर लिया, जिसमें रखा 48 ग्राम बजन का एक सोने का हार कीमत दो लाख रुपए, एक मंगलसूत्र कीमत चालीस हजार रुपए, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी विछुड़ी कीमत सात हजार रुपए, नौ हजार रुपए नकद चोरी चला गया। जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

