सागर के इन लुटेरों ने दमोह में एक MPEB के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ कर दी 3 लाख की लूट,पहले शराब और नशे की गोली खाई

MP:  दमोह के ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाली विजय नगर कॉलोनी में विधुत विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 3 लाख रूपयों की लूट हो गई। बाइक सवार 3 आरोपी कर्मचारी का पीछा करते हुए विजय नगर कॉलोनी पहुंचे और उसकी आंख में मिर्ची डाल गए। इसके बाद रूपयों से भरा बैग छीन लिया। मौके पर मौजूद 2 आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया। वहीं, 1 आरोपी रूपए लेकर फरार हो गया।

पीड़ित ईश्वरदास पटेल

पीड़ित विधुत विभाग में पूर्व अकाउंटेट ईश्वरदास पटेल ने बताया कि वे शहर की विवेकानंद नगर कॉलोनी में रहते हैं। विजय नगर में उनके दामाद डॉक्टर आरपी पटेल रहते हैं। दामाद के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए वह अपने दामाद को यूनियन बैंक से 3 लाख रूपए निकालकर विजय नगर उनके घर देने जा रहे थे। गेट के भीतर प्रवेश करते ही एक बाइक पर 3 युवक उनके पास पहुंचे और उनसे बात करने का प्रयास किया । इतनी ही देर में 1 आरोपी ने मिर्ची निकालकर उन्हें मार दी, जिससे वह तिलमिला गए, भाग रहे आरोपियों में से 2 को वहां मौजूद कुछ लोगों ने बाइक समेत पकड़ लिया और 1 आरोपी फरार हो गया, तभी ये घटनाक्रम हो गया। डॉक्टर आरके पटेल एमडी है, जो शहर के पालन चौराहे के पास निजी क्लीनिक संचालित करते है। 2 आरोपी पकड़ाए, खुद को बेगुनाह बताया लूट को अंजाम देने पहुंचे पकड़े गए 2 आरोपियों में से एक सागर के इतवारी टोरी निवासी शैलेंद्र रैकवार का कहना है कि सागर निवासी वासु कोरी नाम का युवक उसे दमोह लेकर पहुंचा था। पहले उन्होंने सागर नाका ओवर ब्रिज के पास बैठकर शराब पी नाइट्रावेट की गोलियां खाई। इसी बीच बासु के पास एक फोन आया और वह तीनों बाइक पर सवार होकर कॉलोनी पहुंच गए, जहां वासु ने बुजुर्ग को आंख में मिर्च डाली और रुपए लेकर भाग गया। उसे पकड़ने के बाद कॉलोनी के लोगों ने देहात थाना पुलिस को खबर की

CCTV में कैद हुई वारदात अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपी पुलिस पूछताछ कर रही है। लूट से जुड़ा यह पूरा घटनाक्रम कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया है। पकड़े गए आरोपी शैलेंद्र का कहना है कि वासु, उसे और राज सोनी को छोड़कर भाग गया है। पकड़े गए दूसरे आरोपी गढ़ाकोटा निवासी राज सोनी अपने आपको बेगुनाह बता रहा है। उसका कहना है कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे जबरन शराब पिलाकर यहां लाया गया था। मुख्य आरोपी वासु कोरी है जो रुपए लेकर फरार हो गया। आरोपियों को पकड़ने के बाद कॉलोनी के लोगों ने देहात थाना पुलिस को खबर की अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top