सागर। बीते दिनों मकरोनिया में चुनावी रंजिश व फोर गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में हत्या के आरोपी गुप्ता परिवार की मकरोनिया चौराहा स्थित जयराम पैलेस होटल बिना अनुमति के ही 5 मंजिला तान दी गई थी। होटल जयराम पैलेस का रिकॉर्ड नगर पालिका मकरोनिया के पास उपलब्ध नहीं है। न ही होटल निर्माण से संबंधित कोई दस्तावेज नगर पालिका के पास हैं। नगर पालिका सीएमओ प्रताप सिंह खेंगर ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन ने होटल निर्माण की अनुमति व एरिया से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। इसके बाद हमने रिकॉर्ड चेक किया तो पाया कि होटल निर्माण की अनुमति लेने संबंधी कोई रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है। न ही इसके निर्माण के एक्सटेंशन से जुड़ी कोई अनुमति ली गई है।
5 मंजिला जयराम पैलेस होटल के छठवें फ्लोर पर टीनशेड लगाने का काम चल रहा था। ऐसे में साफ है कि नगर पालिका की अनुमति के बिना बनाई गई होटल पूरी ही अवैध है। प्रशासन ने अभी तक होटल के सिर्फ आगे के हिस्से को तोड़ा है और कार्रवाई रोक दी है। जब पूरी बिल्डिंग अवैध है तो पूरी होटल ही तोड़ी जानी चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के हैं मिश्रीचंद गुप्ता के परिवार के सदस्य, इन पर मारपीट, बलवा, पुलिस पर हमला जैसे कई मामले पहले से दर्ज
लकी गुप्ता: 8 केस दर्ज हैं। हत्या, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट और पुलिस पर हमला का मामला दर्ज है।
लवी गुप्ता 7 केस दर्ज हैं। हत्या, मारपीट एससी-एसटी एक्ट और बलवा की धाराओं मे मामला दर्ज है।
धर्मेंद्र गुप्ता 6 केस दर्ज हैं। हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट के मामले दर्ज हैं। मिश्रीचंद गुप्ता 4 केस दर्ज हैं। हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट 25/27 और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज है।
वकीलचंद गुप्ता: 2 केस दर्ज हैं। हत्या व मारपीट के मामलों में प्रकरण दर्ज हैं।
जितेंद्र गुप्ता 4 केस दर्ज हैं। हत्या, मारपीट व बलवा की धाराओं में मामले दर्ज है। टीमें पीछे लगा दी हैं, जल्द गिरफ्तार कर लेंगे
आरोपी वकीलचंद गुप्ता को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। अन्य को पकड़ने दो टीमें तैनात की हैं। सभी को निगरानीशुदा गुंडा-बदमाश की सूची में डालने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – एमके जगेत, थाना प्रभारी मकरोनिया
फोर व्हीलर हटाने को लेकर हुआ था विवा घटना के प्रत्यक्षदर्शी सोनू यादव ने बताया कि मेरी डेयरी की गोदाम आरोपियों की होटल के पीछे ही है। गुरुवार रात डेयरी कर्मचारी देशराज कुर्मी अपना आपे वाहन उठाने गोदाम गया था। लकी गुप्ता व उसके साथी वहां पहले से थे और उनकी फोर व्हीलर खड़ी थी। आपे निकालने के लिए देशराज ने फोर व्हीलर हटाने के लिए कहा तो आरोपी झगड़ने लगे। 8-10 आरोपियों ने देशराज के साथ मारपीट की और उसके पीछे-पीछे डेयरी तक आ गए। जगदीश चौराहे से बटालियन वाली रोड की ओर भागा तो आरोपियों ने उसका पीछा किया। जगदीश को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया तो वह हट गया और बच गया लेकिन आरोपी चौराहे से गाड़ी घुमाकर लाया और दूसरी बार में उसे गाड़ी से कुचलते हुए फरार हो गया।
चक्काजाम 45 के खिलाफ 3 केस दर्ज हत्या के विरोध में शुक्रवार को मकरोनिया चौराहे पर 6 घंटे तक चक्काजाम व विरोध-प्रदर्शन चला था। तोड़फोड़ पर उतरे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी थीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में तीन केस दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया कि चक्काजाम व तोड़फोड़ करने पर पहले केस में आरोपी सोनू यादव व 9 अन्य दूसरे केस में आरोपी विशाल यादव और 13 अन्य और तीसरे केस में आरोपी सुरेंद्र तिवारी और 20 अन्य के खिलाफ धारा 341, 283, 427, 145, 146 और 147 के तहत मामला दर्ज किया है।