युवती से ज्यादती करने वाले पड़ोसियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक युवती से उसके पड़ोसियों ने गंदा काम किया है शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है थाना प्रभारी रजनी कांत दुबे से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता जब अपने शक्ले के खेत में बर्तन धो रही थी तो उसी समय गांव के ही पड़ोसी सीताराम पटेल और हनुमत पटेल वहां पहुंच गए युवती को अकेला देख उनकी नियत बिगड़ गई और दोनों ने उससे गलत काम किया जब युवती चिल्लाई तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन दरिंदों से उसे बचाया एक आरोपी पकड़ा गया और दूसरा मौके से फरार हो गया इसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ गढ़ाकोटा थाना पहुंचे और उसने अपनी पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई जिसके बाद पुलिस ने धारा 376, 376D, 506 के तहत आरोपी सीताराम पटेल और हनुमत पटेल पर मामला दर्ज किया है पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।