गजेंद्र ठाकुर✍️ सागत। जैसीनगर के अंतर्गत ग्राम बरखेरामहंत पंचायत जमुनियागाँड़ में श्री देव जानकीरमण जी का ऐतिहासिक मंदिर है यहां मचे घमासान और आरोप प्रत्यारोपों के बीच आज एक नया मोड़ सामने आया हैं जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और स्थानीय विधायक व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत पर लगे आरोपो में मंदिर और मंदिर की सवा सौ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने और 2 साल से नामांतरण न होने देने हैं।
जिसके खिलाफ आज अध्यक्ष हीरासिंह और स्थानीय ग्रामीणों ने बयान जारी करके बताया है कि मंदिर और उसमें 115 एकड़ कृषि भूमि शामिल है विगत कई वर्षों से न तो मंदिर की कमेटी हैं और ना ही कोई महंत मंदिर की देखरेख कर रहे है अपने अपने ढंग से व्यक्ति मंदिर की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के लिये लगे हुये है। पंचायत द्वारा दिनांक 11 जून 2021 को एक विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी विधिवत सूचना मंत्री प्रतिनिधि मा, हीरासिंह राजपूत एवं आपको दी गयी थी आपके द्वारा बैठक में नायाब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी, थाना प्रभारी जैसीनगर एम. के. जगत को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे बैठक में ग्राम बरखेरा के सभी क्षेत्रवासी तथा आसपास के लगभग 10 ग्रामों के लोगों सहित मंत्री प्रतिनिधि मा, हीरासिंह राजपूत भी बैठक में शामिल हुये। सभी के समक्ष मंदिर की पूजा, व्यवस्था एवं रखरखाव आदि के संबंध में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मंदिर की एक कमेटी का गठन किया जाये जो मंदिर की नित्य पूजा, देखरेख आदि की व्यवस्था शासन के नियमानुसार कार्य करे जिसमें अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के नाम से संयुक्त बैंक में खाता खोला जाये जिसमें मंदिर की संपूर्ण आय से प्राप्त राशि जमा की जाये प्राप्त आय से मंदिर पुजारी का वेतन भोग प्रसादी एवं मंदिर में आवश्यक सेवादार जो रखे जायें उनका वेतन एवं रखरखाव आदि पर सर्व सम्मति से व्यय किया जाये। वर्ष में दो बार सामान्य सभा की बैठक बुलाकर आय व्यय का हिसाब रखा जाये। कमेटी का गठन निम्न अनुसार किया जाये।
संरक्षक हीरासिंह राजपूत, अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, बरखुआमहंत और अन्य ग्रामीणों ने लगाये पुराने महंत पर आरोप।