इस साप्ताहिक खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, कबड्डी, एथेलेटिक्स तथा अन्य खेल क्रीड़ाओं का आयोजन किया गया।
खेलों में छात्र और छात्राएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इन खेलों का आयोजन भैषजिक विज्ञान के छात्र परिषद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उत्सव आनंद तथा प्रोफेसर वंदना सोनी (एच. ओ. डी. भैषजिक विज्ञान) थे। अतिथिगण में प्रोफेसर अस्मिता गजभिए, डॉ सुमन पटेल, माननीय अनवर खान एवं माननीय राजन मोहंती उपस्थित रहें।
इन खेलों में यूजी, पीजी तथा पीएचडी की प्रतिभागिता रही। साथ ही इन खेल क्रीड़ाओं में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का योगदान अधिक रहा।
सर डॉ हरीसिंह गौर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आरंभ 2022 का आगाज़ हुआ। माननीय अतिथिगण ने खेल परिसर में फीता काटने के साथ ही पहली बल्लेबाज़ी कर विभिन्न प्रकार के खेलों को हरी झंडी दिखाई।
उपस्थित अतिथिगणों ने समस्त छात्रों को खेल क्रीड़ाओं के प्रति प्रोत्साहित किया एवं जीत हार को न देखते हुए खेलभावना का उत्साहन दिया।