सागर। मकरोनिया में हुए जग्गू हत्याकांड के फरार 3 आरोपियों पर पुलिस ने 1,1 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों के पोस्टर शहर में चस्पा कराए गए हैं।

मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत टीम के साथ शंकरगढ़ इलाके में पहुंचे। जहां हत्या के मामले में फरार भाजपा से निष्कासित आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता, , जितेन्द्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के मकानों के आसपास पोस्टर लगवाए गए इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कराने और पुख्ता सूचना देने वाले को 1-1 हजार रुपए इनाम से पुरुस्कृत करने की बात लिखी गई है।
पुलिस ने होटल का डीवीआर जब्त किया चुनावी रंजिश के चलते कोरेगांव के जगदीश यादव की थार कार से कुचलकर हत्या के मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में पुलिस ने होटल जयराम पैलेस का डीवीआर जब्त किया है। सीसीटीवी कैमरों से वारदात और अन्य गतिविधियों को लेकर कुछ रहस्य उजागर हो सकते हैं। पुलिस की एक टीम ने डुंगासरा में भी दबिश दी थी। आरोपी जितेंद्र गुप्ता के एक पार्टनर से पूछताछ की गई है। मामले में जितेंद्र के अलावा मिश्रीचंद व उसका भाई धर्मेंद्र गुप्ता अभी फरार हैं।
यह था पूरा मामला चुनावी रंजिश के चलते गुरुवार रात हुए विवाद में आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय ने मकरोनिया चौराहे के पास स्थित डेयरी पर पहुंचकर मारपीट की थी। विवाद बढ़ा और आरोपियों ने कार से जगदीश यादव को कुचल दिया था। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की होटल का अतिक्रमण तोड़ा है। मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी लवी गुप्ता, लकी, हनी, आशीष मालवीय और वकीलचंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों के संबंध में लोग मकरोनिया थाना प्रभारी मोबाइल नंबर 9131182110, कंट्रोल रूम नंबर 07582-267777 पर सूचना दे सकते हैं।