पहले थोक मंडी नगर से बाहर करो, फिर होंगे शिफ्ट
सागर। नगर निगम, स्मार्ट सिटी व ट्रैफिक पुलिस के सभी तरह के प्रयासों के बाद भी साबूलाल व गुजराती बाजार क्षेत्र से हाथ ठेला वाले सड़कों से हटाए नहीं हट रहे हैं। यहां सब्जी, फल सहित हाथ ठेला पर कपड़े बेचने वाले भी लोगों के लिए सिरदर्द बने हैं। वहीं इन हाथ ठेला वालों की अपनी पीड़ा है। उनका कहना है कि सब्जी विक्रेताओं के लिए थोक सब्जी मंडी में जगह दी है, हम वहां फुटकर सब्जी की दुकानें लगाकर क्या करेंगे। यदि शासन थोक सब्जी मंडी को नगर से बाहर गल्ला मंडी में पहुंचा तो हम सब्जी मंडी में बनाई दुकानों में पहुंच जाएंगे। रविवार को एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे हाथ ठेला लेकर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। यहां हाथ ठेला पर सब्जी की दुकान लगाने वाले लोग गुस्से में नजर आए। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाए कि उन्हें सड़क किनारे दुकान लगाने की इजाजत देने की मांग की। दुकानदारों का कहना है कि हमें अभी जहां जहां जगह दी गई, वहां न तो सुविधाएं हैं न संसाधन। फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हमें जहां जगह दी है, वहां पहले से थोक सब्जी मंडी है। ऐसे में हमारे यहां कौन खरीदी करने आएगा। उन्होंने कहा कि पहले थोक मंडी शहर से बाहर करो, उसके बाद हम मंडी में बनी दुकानों में शिफ्ट कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां हमें विस्थापित किया जा रहा है वहां काम्प्लेक्स बना है, वहीं थोक मंडी बना है, वहां हमारी फुटकर दुकानें चलेंगी। यदि वहां से थाेक मंडी को हटा दें तो हम सभी फुटकर दुकानदार वहां चले जाएंगे।