सागर: अब आप ने खोला बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार पर मोर्चा, इन माँगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आप का बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में अनियमितता और भृष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन – मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

डीन और डिप्टी कलेक्टर शशी मिश्रा के आश्वासन के बाद प्रदर्शन स्थगित किया।

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज अस्थायी डीन के भरोसे, अनियमितताओं एवं भृष्टाचार के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है – डॉ धरणेंद्र जैन

सागर। आम आदमी पार्टी ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में व्याप्त अनियमितता और भृष्टाचार के खिलाफ आज डीन कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान डीन आरएस वर्मा से संवाद किया गया और उन्हें व्याप्त अनियमितता तथा भृष्टाचार के बारे में बताया गया, डीन वर्मा ने उनके स्तर की समस्याओ का हल करने का वचन दिया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन को लेने आयी नायब तहसीलदार सोनम पांडेय एवं आदर्श जैन को ज्ञापन देने से आप कार्यकर्ताओं ने मना कर दिया, इसके बाद डिप्टी कलेक्टर शशी मिश्रा प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और उन्हें आप कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी
1 यह कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में स्थायी डीन की नियुक्ति की जाय।
2 यह कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक स्थापित किया जाय।
3 वर्तमान अस्थायी मेडिकल कालेज डीन श्री वर्मा जी के कार्यकाल में हुए सभी निर्णय,खरीदी,ठेके आदि की न्यायिक जांच की जाय ताकि अनियमितताओं एवं भृष्टाचार को उजागर किया जा सके एवं दोषियों को दंडित किया जा सके।
4 यह कि बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के प्रांगण में एवं वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय ताकि चोरी एवं अन्य अनियमितताओं को रोका जा सके।
5 यह कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में मरीजों को जांच कराने हेतु परेशान किया जाता है और दलाली व्यवस्था के कारण उनसे कालेज के बाहर जांच कराने को कहा जाता है इस अनियमितताओं को दूर किया जाय ताकि मरीजों को सुलभ इलाज मिल सके साथ ही थायराइड,किडनी एवं अन्य अनेक जांचे कालेज में नहीं होती इन्हें अबिलम्ब शुरू किया जाय।
6 यह कि मेडिकल कालेज में रिक्त पदों को तुरंत भरा जाय एवं कथित अवैध नियुक्तियों,भर्तियों की जांच की जाय।
7 कोविद के बढ़ते खतरे को देखकर स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ अपडेट की जाय।
8 यह कि कॉलेज के अंदर डॉक्टर सही समय पर उपलब्ध नहीं होते है एवं कुछ डॉक्टर मरीजों से दुर्व्यवहार करते है यह अव्यवस्था तुरंत रोकी जाय।
9 सुपर स्पेशिलिटी विभाग बनाये जाय ताकि मरीजों को सागर से बाहर रेफर करने की जरूरत न पड़े।
10 यह कि कॉलेज केम्पस के अंदर से बाइक एवं वार्डो के अंदर से चोरियां होती है उन्हें तुरंत रोका जाये और जिम्मेदारी तय की जाय।
प्रदर्शन एवं घेराव के बारे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव एवं संभाग प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज अस्थायी डीन के भरोसे अनियमितताओं और भृष्टाचार के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है,दलाली प्रथा को बढ़ावा मिल रहा है,कालेज कैम्पस में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है,नियक्तियो,पदोन्नति से लेकर खरीदी प्रक्रिया संदेह के घेरे में,मरीज परेशान है,ब्लड बैंक सहित तमाम सुविधाओं से मेडिकल कालेज बंचित है।इस स्थिति में आम आदमी पार्टी ने आज प्रदर्शन कर,घेराव कर मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा,सात दिवस में पुनः समीक्षा कर आंदोलन को गति दी जाएगी। जिला कार्यकारी अध्यक्ष एड रामदास राज ने बताया कि आंदोलन एवं घेराव डीन एवं प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया है यदि सात दिवस में सकारात्मक बदलाव नहीं आते फिर से आंदोलन किया जाएगा।जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने बताया कि बुन्देखण्ड मेडिकल को सर्व सुबिधा युक्त बनाने हेतु संघर्ष जारी रहेगा। शाहीन शेख जिला अध्यक्ष महिला शक्ति ने बताया कि हम कालेज में सुधार चाहते है,मरीजों के लिये सुबिधायें चाहते यही हमारा उद्देश्य है।जिला अध्यक्ष शहर अभिषेक अहिवार ने बताया कि हमारा संघर्ष जनहित में जारी रहेगा।
आज के घेराव / प्रदर्शन में डॉ धरणेंद्र जैन, रामदास राज,के के प्रजापति,अभिषेक अहिवार,श्रीमती शाहीन शेख,आरती अहिवार,चेतन कौसकिया,शशांक चौरसिया,लक्ष्मीकान्त राज,सुरेश गुप्ता,धनीराम गुप्ता,पुष्पेंद्र सिंग राजपूत,नीलेश पवार,राजेश पटेल,राम विशाल चौबे,दीपक चौधरी,रामस्वरूप परासर,कुलदीप सिंह,वदन अहिवार,मोहन सिंह गौर,विनय नामदेव,राधे मिश्रा, अभी चौरसिया,अभिषेक सिंह,कालूराम अहिवार,भगवानदास रायकवार,तख्त पटेल,दिनेश पटेल,शुभम अहिवार,छोटू लोधी,वीरेंद्र चढ़ार,कमलेश पटेल, प्रशांत कोष्टी,गजेंद्र पटेल, मोहित पटेल,मूलचंद पटेल, अभिषेक पाठक,महेंद्र सोनी,शेखर अहिवार आदि अनेक साथी सम्मिलित हुए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top