कांग्रेस की आवश्यक बैठक में हुआ निर्णय,केन्ट क्षेत्र वासियों के साथ वायदा खिलाफी व किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ कांग्रेस करेंगी चरणवध्द आन्दोलन, केन्ट क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किये जानें को लेकर आमजनों की लेंगे राय।
पूर्व मंत्री चौधरी ने विधायक लारिया की चुनौती स्वीकार कर कहा संवाद का स्थान व समय बताएं
सागर। नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर केन्ट क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों के निवास कर रहे किसानों व आमजनों के साथ भाजपा सरकार द्वारा वायदा खिलाफी कर किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ़ कांग्रेस ने आन्दोलन की राह अख्तियार कर ली हैं। जिसको लेकर कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक का आयोजन म.प्र.कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि केन्ट वासियों के साथ किये रहे भेदभाव तथा केन्ट वासियों को उनका हक दिलाने के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणवध्य आन्दोलन चलाया जावेंगा जिसकी शुरुआत 12 दिसम्बर सोमवार से होंगी तथा केन्ट क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किये जानें को लेकर आमजनों की राय लेकर भावी रणनीति तय की जावेंगी।
“क्या कहा था नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने- पूर्व मंत्री विकास में रोड़ा न बने, क्षेत्र के विकास में भाजपा सरकार लगातार सकारात्मक कार्य कर रही हैं और करती रहेगी, पूर्व मंत्री को खुले मंच से चुनोती देता हूँ आकर संवाद कर ले”
काँग्रेस की बैठक को संवोधित करते हुये पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार केन्ट क्षेत्र वासियों के साथ दोगली और दोहरी नीति अपना कर उनके हकों से वंचित किया जा रहा हैं जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती हैं। श्री चौधरी ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा संवाद करने की दी गई चुनौती को स्वीकार करते हुये कहा कि विधायक लारिया संवाद हेतु स्थान व समय बताएं मैं संवाद के लिये तैयार हूँ। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद सिंह चावला, प्रदेश कांग्रेस के सचिव गुरमीत सिंह इल्ले,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,हरदीप सिंह होरा,कुंदन जाट,अमित यादव,श्याम यादव,रवि उमाहिया, राजेश श्रीवास, आनंद हेला,अभिषेक पाठक,राजा बुन्देला, समीर मकरानी आदि ने चरण वध्य आन्दोलन को लेकर आवश्यक सुझाव दिये। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार असंका कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम राव तायड़े ने माना। बैठक में लखन यादव,एड.वीरेन्द्र चौधरी, एम.आई.खान,गंगाराम केमिया, दीपक कुर्मी, शेख कय्युम, प्रमोद कुमार,शकील मकरानी,मुकेश सूर्यवंशी,रोहित वर्मा,सुरेन्द्र करोसिया, पंचम लाल आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।