सागर जिले के केसली तहसील अंतर्गत मरामाधो ग्राम के रहने वाले आरक्षक सुरेंद्र सिंह का आज दमोह एवं सागर जिला पुलिस के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
रिपोर्टर –राकेश यादव देवरी
सागर- केसली। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ साथ आसपास कई गांव के आमजन भी मौजूद रहे ।सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी ।आरक्षक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।परिवार ने जल्द से जल्द उन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है.
जिनके कारण उनके परिवार का चिराग बुझ गया है।इससे पूर्व दमोह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई मंडी इलाके में संचालित एक अस्थाई पुलिस चौकी में तैनात एसएएफ आरक्षक सुरेंद्र सिंह की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी ।घटनाक्रम शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे का है ।चौकी में खाना खा रहे अन्य साथियों को जब आहट मिली तो वह रोड पर पहुंचे , उन्होंने देखा कि उनका साथी बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा है,बाजू में ही बजरिया वार्ड 7 की पार्षद कविता राय रहती हैं , उन्होंने तत्काल आरक्षक को उठाया और जिला अस्पताल लेकर आ गईं । चैकअप के बाद डॉक्टर ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया ।चौकी इंचार्ज वीर बहादुर राय ने बताया कि चौकी के भीतर खाना खाने के बाद बर्तन साफ कर रहे थे , तभी रास्ते से लोगों के हंगामे की आवाज आई ।उनका साथी आरक्षक सुरेंद्र सिंह पहुंचा , तो ऑटो में सवार कुछ लोग गाली गलौज कर रहे थे ।आरक्षक ने उन्हें मना किया तो उन अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक सुरेंद्र सिंह के सिर पर किसी हथियार या पत्थर से वार कर दिया ।जब आरक्षक की आवाज पहुंची , तो वह मौके पर पहुंचे , वहां देखा कि आरक्षक के सिर से खून निकल रहा है ।आरोपी कौन है ? उन्हें इसकी जानकारी नहीं है ।
खबर मिलने के बाद एसपी डीआर तेनीवार जिला अस्पताल पहुंचे ,उन्होंने कोतवाली टीआई विजय राजपूत को कसाई मंडी क्षेत्र रवाना करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी तरह आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करें हालांकि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं ।उधर क्षेत्र की पार्षद कविता राय ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में आए दिन कई तरह की घटनाएं होती रहती हैं ।बदमाश इसी तरह बेखौफ हैं ,उनका कहना है कि जब पुलिस के जवानों की ही हत्या की जा रही है , तो आम आदमी कितना सुरक्षित होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता ।उनकी मांग है कि तत्काल ऐसे बदमाशों को पुलिस चिह्नित करे और उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ।